चंद्र ग्रहण का सूतक कितने बजे से शुरू होगा

धर्म { गहरी खोज } : साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का सूतक 7 सितंबर की दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से शुरू होगा और इसका समापन देर रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा। वहीं ग्रहण की शुरुआत रात 9 बजकर 58 मिनट से होगी। खण्डग्रास चंद्र ग्रहण की कुल अवधि 03 घण्टे 28 मिनट्स की होगी तो उपच्छाया चंद्र ग्रहण की अवधि 05 घण्टे 24 मिनट्स 37 सेकण्ड्स की होगी। ये समय नई दिल्ली के अनुसार है। चलिए जान लेते हैं बाकी शहरों में चंद्र ग्रहण का सूतक समय क्या रहेगा।