शिक्षक ही कर सकते है महान राष्ट्र का निर्माण: पटेल

जोधपुर{ गहरी खोज }: जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह शुक्रवार को संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य में पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जालोरी गेट में आयोजित हुआ। संसदीय कार्य मंत्री ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आज का दिन शिक्षकों के सम्मान और उनकी महत्वपूर्ण सामाजिक भूमिका को मान्यता देने के लिए समर्पित एक उत्सव है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही महान राष्ट्र का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन और आदर्शों के अनुरूप एक सशक्त और संस्कारित राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देंगे। राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान प्रदाता नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों, संस्कारों और आदर्शों के मार्गदर्शक होते हैं। गुरु-शिष्य परंपरा हमारी संस्कृति की आत्मा है। विधायक अतुल भंसाली ने कहा शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला हैं। उनका मार्गदर्शन ही विद्यार्थियों को सही दिशा और मूल्यों से जोड़ता है। शिक्षकों के बिना जीवन अधूरा है और उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
इस अवसर पर कक्षा 9 से 12 वर्ग में राउमावि कड़वड़ से भागीरथ विश्नोई, कक्षा 6 से 8 वर्ग में राउमावि रूडक़ली से दीपा पटेल और राउप्रावि जोगराज नगर (बालेसर) से वरिष्ठ प्रबोधक दोलतसिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हिम्मत सिंह तंवर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) शिक्षा ओम सिंह राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (जोधपुर शहर) रजनी शेखावत सहित शिक्षक उपस्थित रहे।