मंत्री ने नेत्रहीन शिक्षकों का सम्मान कर उनके शैक्षिक योगदान की सराहना की

0
9ca21c36e05aeb4ba40bae2289823858

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: शिक्षक दिवस के अवसर पर शुक्रवार को दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने एक समारोह में नेत्रहीन शिक्षकों को सम्मानित कर उनके शैक्षिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों का समर्पण सभी के लिए प्रेरणा है।
रोहिणी स्थित ऑल इंडिया कन्फेडरेशन ऑफ द ब्लाइंड्स में दिनकर सोसाइटी एवं भारतीय नेत्रहीन कल्याण परिषद की ओर से यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस मौके पर दिल्ली सरकार के मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा ऐसे शिक्षकों के सम्मान और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त दिव्यांग-समर्थ भारत संकल्प की दिशा में सरकार पूरी दिल्ली में भवनों और परिवहन के साधनों को दिव्यांगों के अनुकूल बना रही है। साथ ही यूडीआईडी कार्ड के बैकलॉग समाप्त करने के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
दिव्यांगों को उच्च गुणवत्ता वाले सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं और लगातार जिलों में मूल्यांकन शिविर लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर पद्म पुरस्कार से सम्मानित और नेत्रहीनों के सशक्तिकरण के लिए जीवन समर्पित करने वाले जवाहर लाल कौल को भी सम्मानित किया गया। शुरुआत में दिव्यांग छात्राओं ने वंदना-गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *