छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

नारायणपुर/रायपुर{ गहरी खोज }: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर शुक्रवार को दोपहर से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी और बैठक होने की जानकारी मिली थी। इसकी पुष्टि के बाद दंतेवाड़ा-नारायणपुर की संयुक्त पुलिस टीम को वहां के लिए रवाना किया गया। एसपी ने बताया कि सुरक्षा बलों को अपनी ओर आता देख नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए। इसके बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई। इस सर्चिंग अभियान में दंतेश्वरी महिला फाइटर, डीआरजी के जवान और पुलिस बल की टुकड़ी शामिल है। यह मुठभेड़ पूर्वी बस्तर डिवीजन के नक्सलियों के साथ अबूझमाड़ के घने जंगलों में हुई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ लगभग आधे घंटे से अधिक समय से चल रही है। मुठभेड़ की पूरी जानकारी के बाद इसकी विस्तृत खबर दी जाएगी।