प्रधानमंत्री मोदी और मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षक दिवस की बधाई दी

0
bc5c0f723bd318129309c12cc312f60e

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में देशभर के गुरुजनों का स्मरण किया। प्रधानमंत्री और शिक्षामंत्री ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी और मंत्री प्रधान ने एक्स हैंडल पर बधाई संदेश जारी किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ”सभी को, विशेषकर सभी परिश्रमी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मस्तिष्क के पोषण के प्रति शिक्षकों का समर्पण एक मज़बूत और उज्ज्वल भविष्य की नींव है। उनकी प्रतिबद्धता और करुणा उल्लेखनीय है। हम एक प्रतिष्ठित विद्वान और शिक्षक डॉ. एस. राधाकृष्णन के जीवन और विचारों को भी उनकी जयंती पर याद करते हैं। ”
प्रधान ने एक्स पर लिखा, ” देश के पूर्व राष्ट्रपति व प्रख्यात शिक्षाविद ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन तथा समाज को दिशा देने वाले, जीवन को मूल्य देने वाले और अज्ञान को दूर कर ज्ञान का दीप प्रज्वलित करने वाले सभी गुरुओं को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल पठन-पाठन तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे हमें सोचने की दृष्टि, जीवन जीने की कला और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव सिखाते हैं। आइए, ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर हम अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करें और उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लें। इससे पहले प्रधान ने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार से अलंकृत होने वाले शिक्षकों का फोटो साझा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सभी से गहन और प्रेरक बातचीत हुई। उन्होंने मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *