नालों की सफाई नहीं कराने पर बने बाढ जैसे हालात: केजरीवाल

0
arvind-kejriwal

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने डिसिल्टिंग नहीं कराई जिससे दिल्लीवालों को बारिश के बाद तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
श्री केजरीवाल ने शुक्रवार को यहां शास्त्री पार्क में दिल्ली सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए लगाए गए राहत कैंपों का दौरा कर कहा कि दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। तमाम इलाकों में पानी भर गया है। लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। इन शिविरों में भी तमाम परेशानियां हैं, खाने और पानी तक का ठीक इंतजाम नहीं है। लोग बारिश के नीचे रात गुजराने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, क्योंकि भाजपा सरकार ने डिसिल्टिंग नहीं कराई थी। इसलिए दिल्लीवालों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर भारत के तमाम हिस्सों में भारी बारिश की वजह से तबाही हो रही है। केंद्र सरकार ने जैसे भूकंप प्रभावित अफगानिस्तान के लिए राहत सामग्री भेजी, वैसे ही सरकार को इन राज्यों की ओर भी ध्यान देना चाहिए।
श्री केजरीवाल ने कहा , “हम समझ सकते हैं, यह कुदरत का कहर है लेकिन ऐसे समय में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह गरीबों और दूसरे नागरिकों के लिए सारे जरूरी इंतजाम करे। हमारा दिल्ली की भाजपा सरकार से निवेदन है कि जिन राहत शिविरों में गरीब लोग रहने को मजबूर हैं, वहां सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।”
उन्होंने आगे कहा, “ इस समय जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड सहित पूरा उत्तर भारत बाढ़ की चपेट में है। हम केंद्र सरकार से भी निवेदन करते हैं कि जनता को राहत पहुंचाने के लिए जितना बन सके, उतना काम करे। केंद्र सरकार ने हाल ही में अफगानिस्तान में भूकंप के लिए राहत सामग्री भेजी थी, जो बहुत अच्छी बात है। पूरी दुनिया में कहीं भी आपदा आए, तो इंसानियत के नाते हमें मदद भेजनी चाहिए। उसी तरह अपने उत्तर भारत के बाढ़ प्रभावित राज्यों में भी केंद्र सरकार को राहत पहुंचानी चाहिए। ये हमारे अपने लोग हैं, भारत के ही लोग हैं। इनकी राहत के लिए भी इंतजाम किए जाएं।”
आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शुक्रवार को श्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों से मिलने पहुंचे। लोग अरविंद केजरीवाल की सरकार को याद कर रहे हैं । उनके समय में सभी सुविधा मिलती थी। इस बार भाजपा की चार इंजन की सरकार के बावजूद लोग परेशान हैं तथा मच्छर और बीमारियां बढ़ रही हैं। बिजली नहीं है और टेंट भी गुरुवार को ही लगाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *