यूक्रेन संकट पर भारत ने दोहराई शांति की अपील

0
20250905132342_Ukrain

नई दिल्ली { गहरी खोज }: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में भारत का पक्ष हमेशा से ही शांति की ओर रहा है। शुरुआत से ही भारत रूस और यूक्रेन के सामने इस युद्ध को खत्म करने की बात पर जोर देता आया है। ऐसे में एक बार फिर भारत ने यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त करने की वकालत की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से टेलीफोन पर बातचीत के बाद कहा कि भारत इस संघर्ष के शीघ्र अंत और स्थायी शांति के पक्ष में है। जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा से बातचीत हुई। इस दौरान हमने द्विपक्षीय सहयोग और यूक्रेन संकट पर चर्चा की। भारत इस संघर्ष के जल्द अंत और एक स्थायी शांति की स्थापना का समर्थन करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *