बवाना में दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, एक घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: बवाना इलाके में वीरवार की दोपहर एक जर्जर हालत में खड़ी दो मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिर गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस व दमकलकर्मियों ने पहुंचकर जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक नरेला औद्योगिक क्षेत्र बवाना में पुलिस को दोपहर 2 बजकर 41 मिनट पर सेक्टर-4,बी ब्लॉक स्थित बिल्डिंग गिरने की पीसीआर कॉल मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। बिल्डिंग की चपेट में सटा बिजली का खंभा भी आ गया था। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे का सर्च ऑपरेशन चलाया। इसमें कोई व्यक्ति नहीं मिला। पता चला कि बिल्डिंग काफी समय से जर्जर हालत में थी। बारिश का पानी भरने की वजह से शायद बिल्डिंग गिरी है।