एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ जवान ने यात्री को सीपीआर देकर बचाई जान

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे टर्मिनल 1 का एक सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें सीआईएसएफ जवान एक यात्री को सीपीआर देते हुए नजर आ रहे हैं। सीपीआर देने की वजह से यात्री की जान भी बच गई। सोशल मीडिया पर सीआईएसएफ जवान की काफी तारीफ हो रही है। बताया गया कि वीडियो बीते सोमवार का है। यात्री का नाम मोहम्मद मुख्तार आलम है, जिसकी सुरक्षा जांच के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और वह वहीं पर बेहोश हो गया था। उसी वक्त मौके पर डयूटी पर मौजूद सीआईएसएफ जवान वीरेंद्र सिंह ने मोहम्मद मुख्तार को देखकर तुरंत पहले पानी पिलाने की कोशिश की। हालत बिगड़ता देखकर मुख्तार को जमीन पर लिटाकर उसको सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। हालत थोड़ी सुधरी तो तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद मुख्तार की तबीयत पूरी तरह से सही हुई। उसके परिवार को मामले की जानकारी दी गई। लोगों का कहना है कि अगर सीआईएसएफ के जवान ने मौके पर यात्री को सीपीआर नहीं दिया होता तो शायद यात्री की जान को खतरा भी हो सकता था।