हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश के 135 श्रद्धालुओं को वायुसेना के तीन चिनूक विमानों ने सुरक्षित निकाला

चंडीगढ़{ गहरी खोज }: पिछले कई दिनों से हिमाचल प्रदेश के चंबा के अंदरूनी इलाकों में मणिमहेश तीर्थयात्रा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं का बचाव कार्य शुक्रवार को शुरू हुआ। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के चिनूक हेलीकॉप्टरों की तीन उड़ानों ने 135 श्रद्धालुओं के एक जत्थे को भरमौर से ज़िला मुख्यालय तक पहुँचाया। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि कई दिनों की रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद मौसम साफ़ होने पर “उम्मीद है कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालकर उनके गंतव्य तक पहुँचा दिया जाएगा”। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ग्राउंड जीरो से बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। पीर-पंजाल पर्वतमाला में 13,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित ग्लेशियर से पोषित मणिमहेश झील की मणिमहेश तीर्थयात्रा, भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव, जन्माष्टमी के साथ मेल खाती है।