टीम इंडिया की जर्सी पर नाम लिखने के लगेंगे 400 करोड़,बीसीसीआई ने स्पॉन्सर के लिए तय किया बेस प्राइस

0
G0Bic6aWkAAQD2l

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल ने टीम इंडिया के नए लीड स्पॉन्सर के लिए मैचों के हिसाब से बेस प्राइस को बढ़ा दिया है। बीसीसीआई नए जर्सी स्पांसर की खोज में है, जिसके लिए नए मानक और आधार मूल्य तय किए हैं, जो ड्रीम11 से करीब 10 फीसदी तक प्रति मैच के हिसाब से ज्यादा हैं। नए जर्सी स्पांसर से बीसीसीआई को द्विपक्षीय सीरीज के प्रति मैच के लिए कम से कम साढ़े तीन करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि आईसीसी और एसीसी इवेंट्स के लिए नई कंपनी कम से कम 1.5 करोड़ रुपए प्रति मैच के हिसाब से देगी। ड्रीम11 से बीसीसीआई को 3.17 करोड़ रुपए द्विपक्षीय मैचों के लिए और 1.12 करोड़ रुपए मल्टीनेशन टूर्नामेंट के मैचों के लिए मिलते थे। इस तरह नए बेस प्राइस में द्विपक्षीय मैचों के लिए 10 फीसदी और मल्टीनेशन इवेंट्स के लिए करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
द्विपक्षीय मैच और मल्टीनेशन टूर्नामेंट के मैचों के लिए बेस प्राइस इसलिए अलग-अलग है, क्योंकि द्विपक्षीय सीरीज के मैचों में जर्सी पर स्पॉन्सर का नाम सामने होता है, जिससे ज्यादा प्रचार होता है, जबकि वल्र्ड कप और एशिया कप के मैचों में स्पॉन्सर का नाम या लोगो बांह पर होता है। इससे ब्रांड विजिबिलिटी कम होती है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले तीन साल के लिए स्पॉन्सरशिप बीसीसीआई को चाहिए, जिसमें टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप 2027 शामिल है। करीब 130 मैच भारतीय टीम 2027 तक खेलने वाली है। इस तरह 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की डील बीसीसीआई को नए स्पॉन्सर से मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *