धर्मशाला में द ग्रेट खली शो 18 अक्तूबर को, होगा अंतरराष्ट्रीय आयोजन, देश-विदेश के पहलवान दिखाएंगे दमखम

धर्मशाला{ गहरी खोज }: धर्मशाला में 18 अक्तूबर को द ग्रेट खली की ओर से प्री-रेस्लिंग का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश भर सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों को बुलाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। विश्व प्रसिद्ध रेस्लर द ग्रेट खली गुरुवार को धर्मशाला पहुंचे और सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत की। उन्होंने बताया कि 18 अक्तूबर को धर्मशाला में रेस्लिंग आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें देशभर से लगभग 40 प्रतिभाशाली रेस्लर्स हिस्सा लेंगे। खली ने कहा कि इस आयोजन में इंटरनेशनल रेस्लर्स को भी शामिल करने की कोशिश की जा रही है।
खली ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वेटलिफ्टिंग और रेस्लिंग में करियर बनाने वाले युवाओं को स्टेरॉयड से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह शरीर के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सिंथेटिक नशों से दूर रहकर खेलों में आगे बढ़ें, क्योंकि यही उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
गगरेट। गगरेट में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी उस समय हतप्रभ रह गए, जब एक गाड़ी की चैकिंग के दौरान बीच में द ग्रेट खली दिलीप सिंह को बैठे देखा। ट्रैफिक कर्मियों ने अपनी डयूटी को मुस्तैदी दे देते हुए पहले गाड़ी के कागजात की चैकिंग की। इसके बाद द ग्रेट खली के साथ एक सेल्फी भी ली। इस दौरान अन्य लोगों ने द गेट खली के साथ सेल्फी ली। द ग्रेट खली ने घोषणा की है कि वह हिमाचल के सिरमौर के पांवटा साहिब में जालंधर की तर्ज पर एक बड़ा रेस्लिंग सेंटर स्थापित करेंगे, जहां युवाओं को प्रशिक्षण मिलेगा।