भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ ने जब्त किए 1.99 लाख के भारतीय जाली नोट

0
b8ef3fba4ff4f401a49ef0300f4a97b8

मालदा{ गहरी खोज }: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 71वीं बटालियन के जवानों ने नकली भारतीय मुद्रा (एफआईसीएन) की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर एक लाख 99 हजार 500 रुपये के जाली नोट जब्त किए।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 3 सितंबर को सीमा चौकी (बीओपी) सोंवापुर पर तैनात जवानों को नकली नोटों की तस्करी काे लेकर गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर सभी जवानों को अलर्ट किया गया। दोपहर करीब एक बजे गश्त कर रहे जवानों ने बांग्लादेश की ओर से सीमा बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधि देखी। जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और तलाशी के दौरान एक संदिग्ध पैकेट बरामद किया। पैकेट खोलने पर उसमें ₹500 के 399 भारतीय जाली नोट मिले, जिनकी कुल कीमत एक लाख 99 हजार 500 थी।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सभी नोटों को नकली पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि बांग्लादेशी तस्करों ने यह पैकेट भारतीय सीमा में फेंका था, जिसे उनके भारतीय सहयोगियों द्वारा उठाया जाना था। हालांकि, बीएसएफ की सतर्कता से यह प्रयास विफल हो गया। जब्त किए गए जाली नोट मामले में आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *