अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में शिखर धवन से पूछताछ करेगी ईडी

0
555c1d3e72d4a1aaa2f86f089563a6a3

नई दिल्‍ली{ गहरी खोज }: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले की चल रही जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब कुछ दिन पहले ही ईडी ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से पूछताछ की थी।सूत्रों ने बताया कि धवन को इस अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए गुरुवार को एजेंसी के दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। यह मामला 1एक्स-बीईट नामक ऐप से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि धवन सुबह 11 बजे एजेंसी के दफ्तर पहुंचे हैं। कुछ ही देर में उनसे पूछताछ होगी।ईडी अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े ऐसे कई मामलों की जांच कर रही है जिन पर निवेशकों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी करने या भारी कर चोरी का आरोप है। उल्‍लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में वास्तविक धन आधारित ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *