कांगड़ा में चिट्टे की खेप के साथ पंजाब का नशा तस्कर गिरफ्तार

0
8a83ffb8461ff8569aee20164cccd43e

धर्मशाला{ गहरी खोज }: जिला कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कांगड़ा पुलिस थाना की विषेश टीम द्वारा एक कुख्यात नशा तस्कर को चिट्टे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान 33 वर्षीय गगन गनेश उर्फ बिल्लू पुत्र स्व देवानन्द निवासी मकान नम्बर 1467/2 नीम चौक राड़ी मोहल्ला तहसील व जिला लुधियाना पंजाब से 56.03 ग्राम चिट्टा की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि आरोपी काफी समय से नशे के अवैध धन्धे में सक्रिय था तथा लगातार पुलिस के निशाने पर था। बीते दिन बुधवार को जब यह चिट्टा/हैरोईन की भारी खेप लेकर बाहरी राज्य से बेचने के उद्देश्य से कांगड़ा बाईपास से दौलतपुर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे वर्षा शालिका में मौजूद था तो पुलिस की विशेष टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को 56.03 ग्राम चिट्टा की भारी खेप के साथ धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कांगड़ा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही की गई है।
उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकी नशे के अवैध धन्धे में संलिप्त व्यक्तियों पर तुरन्त काबू करके नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *