केमिस्ट्री प्राध्यापक ने फांसी लगाकर दी जान, विद्यालय में मचा हड़कम्प

0
a4ec3b44907c7249631c29377413afc8

मीरजापुर{ गहरी खोज }: कछवां थाना क्षेत्र स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई जब विद्यालय के रसायन विज्ञान प्रयोगशाला में केमिस्ट्री प्राध्यापक डॉ. दिलीप सिंह (52) ने पंखे में गमछा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉ. सिंह सुबह 7:20 बजे विद्यालय पहुंचे थे। उन्हें पेट परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी और दोपहर 12:30 बजे कच्छ निरीक्षकों की ट्रेनिंग भी निर्धारित थी। जब शिक्षकों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया और फोन मिलाया तो कोई जवाब नहीं मिला। प्रयोगशाला का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर सभी के होश उड़ गए, क्योंकि अंदर डॉ. सिंह का शव पंखे से लटका मिला।
सूचना पर कछवां थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
डॉ. दिलीप सिंह मूल रूप से वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के सहमलपुर गांव के निवासी थे। वर्तमान में वह परिवार के साथ मोहनसराय में रहते थे। पत्नी मंजुला सिंह वाराणसी के राजातालाब स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। पुत्र अमन सिंह लखनऊ से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और पुत्री आयुषी सिंह कानपुर से एम.फार्मा कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही विद्यालय परिसर में हड़कम्प मच गया। शव को देखकर पत्नी बेहोश हो गईं। पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उपचार दिलवाया। डॉ. दिलीप सिंह अक्टूबर 1996 से गांधी विद्यालय में कार्यरत थे। हाल ही में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते हरिद्वार भी गए थे। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *