एप के जरिए कार रेंट पर देने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

0
45591289e471e2a9f7be15a22dc7b55b

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: एप के जरिए कार रेंट पर देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 78 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने ‘जूम कार’ एप के जरिए एम.जी हेक्टर कार बुक की थी। फिर एप की तरफ से उसे फोन आया, जिसके बाद उसने एक महीने के लिए एक लाख 20 हजार रुपए में फॉच्र्यूनर गाड़ी बुक की, जिसके दस हजार रुपये सिक्योरिटी के रुप में मांगे गए थे। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एक लाख 30 हजार रुपए की कुल धनराशि एडवांस में भेज दी थी। बाद में उसको ना ही गाड़ी रेंट पर मिली और ना ही पैसे वापस मिले। जिस संबंध में साइबर थाना सैंट्रल में ठगी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए यश सलुजा(27) निवासी जिला भौपाल मध्य प्रदेश व मयंक ठाकुर(24) निवासी जिला छिन्दवाडा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि ठगी के खाते में जो सिम प्रयोग हुई है। वह यश सलुजा की है व मयंक ठगी के पैसों को एटीएम से निकालकर यश को देता था। यह एप यश सलुजा ने बनाई थी। यश 12वीं पास है व मयंक 11वीं पास है। दोनों आरोपियों को गुरुवार अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *