‘गर्व से कहो ये स्वदेशी है’

संपादकीय { गहरी खोज }: अमेरिका द्वारा लगाए टैरिफ से भारत एक प्रकार से आर्थिक चुनौती का सामना कर रहा है। अमेरिका जिस तरह भारत पर दबाव बनाकर चलने की कोशिश कर रहा है उसका लक्ष्य भारत को अमेरिका की नीतियों के अनुसार चलाना ही है।
दबाव बनाकर वह भारत को रूस से दूर करना चाहता है जबकि शंघाई सहयोग संगठन की बैठक, जो चीन में हो रही है इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन जिस अपनेपन से मिले हैं उससे स्पष्ट है कि भारत और रूस दोनों ने अमेरिका को उसकी औकात दिखा दी है। चीन भी भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए प्रयत्न करता दिखाई दे रहा है। यह सब बातें भारत की कूटनीतिक सफलता को ही दर्शाती हैं। कूटनीतिक सफलता का लाभ तभी भारत ले सकेगा अगर भारत अमेरिका द्वारा लगाए टैरिफ का मजबूती से सामना करने की स्थिति में होगा इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात की 125 वीं कड़ी में आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बहुत सारे त्योहारों की रौनक होगी। इसमें हमें स्वदेशी की बात नहीं भूलनी है। जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो। पीएम मोदी ने कहा कि देशभर में गणेश उत्सव की धूम है। हमारी प्राथमिकता स्वदेशी हो। उपहार वही जो भारत में बना हो, पहनावा वही जो भारत में बुना हो, सजावट वही जो भारत में बने सामान से हो, रौशनी वही जो भारत में बनी झालरों से हो, और भी ऐसा बहुत कुछ, जीवन की हर जरूरत में सब कुछ स्वदेशी हो। गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’, गर्व से कहो ‘ये स्वदेशी है’। इस भाव को लेकर हमें आगे चलना है। एक ही मंत्र ‘वोकल फॉर लोकल’, एक ही रास्ता ‘आत्मनिर्भर भारत’, एक ही लक्ष्य ‘विकसित भारत’ ।
देश को स्वतंत्र कराने के लिए स्वदेशी आंदोलन ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज देश को आर्थिक रूप से गुलाम बनाने या कमजोर करने की जो कोशिश अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रम्प कर रहे हैं यह भी भारत की स्वतंत्रता पर ही एक प्रहार है। इस प्रहार से बचने का तथा विश्व को अपने राष्ट्र के प्रति प्रेम दिखाने का एक ही तरीका है वह है स्वदेशी को अपनाते हुए विकास की राह पर आगे बढ़ना। याद रखें आत्मनिर्भर भारत की नींव स्वदेशी ही है जितनी नींव मजबूत होगी उतना भारत मजबूत होगा। प्रधानमंत्री द्वारा दिया मंत्र ‘गर्व से कहो यह स्वदेशी हैं’ ही भारतीयों के जीवन का केन्द्र बिन्दु होना चाहिए।