BSP सुप्रीमो ने प्राकृतिक आपदाओं पर जताई चिंता, सरकारों से की ये अपील

0
ntnew-14_27_267327502mayawati

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: बहुजन समाज पार्टी की प्रेसिडेंट और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश के विभिन्न राज्यों में हेवी रेन, फ्लड और लैंड स्लाइड पर चिंता जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार तथा संबंधित राज्य सरकारों से प्रभावित फेमिली की हेल्प के लिए तत्काल आगे आने का आग्रह किया है।
मायावती ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘देश के विभिन्न राज्यों में भी खासकर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम आदि स्टेट्स में हेवी रेन व लैंड स्लाइड आदि के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ से हो रही जान-माल व पशुधन की व्यापक हानि तथा गुरुग्राम व नोएडा आदि जैसे शहरी इलाकों में भी भारी जल भराव आदि की समस्याओं से करोड़ों परिवारों को कठिनाइयों व आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है।’
उन्होंने कहा कि ऐसे में मानवता के नाते पब्लिक का विक्टिम्स की हेल्प के लिए बड़े पैमाने पर स्वतः आगे आने की खबरें तथा फोटो काफी राहत देने वाली हैं,लेकिन ऐसी खराब स्थिति में मोदी सरकार व रिलेटेड स्टेट्स को सभी विक्टिम फेमिली को हर प्रकार की हेल्प के लिए जल्द से जल्द जरूर आगे आना चाहिए।
BSP हेड ने कहा, ‘‘इसके साथ ही इन गवर्नमेंट को आगे के लिए सभी जरूरी बुनियादी जन सुविधाओं पर लगातार समुचित ध्यान देना होगा ताकि जन समस्याएं हर वर्ष प्रभावित व जटिल न हों तथा कॉमन लाइफ व विशेष तौर पर करोड़ों किसानों, गरीबों, मजदूरों एवं अन्य मेहनतकश लोगों की रोजी- रोटी प्रभावित न हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *