किफायती हाउसिंग योजना में डीडीए ने जोड़े 152 अतिरिक्त फ्लैट्स, कल से होगी बुकिंग

0
1200-675-20101733-thumbnail-16x9-dda

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: डीडीए ने किफायती हाउसिंग योजना अपना घर आवास योजना में शामिल होने के लिए आवेदन की समयसीमा को तीन माह के लिए और बढ़ाया है। साथ ही इसी योजना में 152 अतिरिक्त फ्लैट्स भी शामिल किए हैं। इन फ्लैट्स की बुकिंग 5 सितम्बर से शुरू होगी। डीडीए अधिकारी ने बताया कि ये फ्लैट्स लोकनायकपुरम और नरेला में हैं और सभी पर 15 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। आवेदन करने से पूर्व इच्छुक लोग इन फ्लैट्स को मौके पर जाकर मुआयना भी कर सकते हैं।
अधिकारी के अनुसार बुकिंग 5 सितम्बर दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी। स्कीम की सभी शर्ते पहले जैसी रहेंगी। ये फ्लैट्स पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे यानी लोग अपनी पसंद का फ्लोर और फ्लैट चुन सकेंगे। अधिकारी ने बताया कि एमआईजी के 76 फ्लैट्स लोकनायकपुरम के डी-ब्लॉक में और 76 फ्लैट्स नरेला पॉकेट 14 के सेक्टर-ए1-ए4 (जी-ब्लॉक) में रखे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को डीडीए ने प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लांच की थी। लेकिन लोगों की पसंद और इन फ्लैट्स के प्रति रुझान को देखते हुए डीडीए ने अब इस योजना को तीन माह के लिए बढ़ाने के साथ ही इसमें अतिरिक्त 152 फ्लैट्स को शामिल किया है। इसकी समयसीमा 26 नवंबर तक कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *