जलस्तर बढ़ने से आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक बेहाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से राजधानी की आउटर रिंग रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है। खासतौर पर मजनू का टीला से सलीमगढ़ बाईपास तक का इलाका सबसे ज्यादा असर में है, जहां मंगलवार देर रात से ही लंबा जाम देखने को मिल रहा है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, यमुना के किनारे बने कई हिस्सों पर पानी चढ़ जाने से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई है। इसी को देखते हुए वजीराबाद से सिग्नेचर ब्रिज तक और चंदगीराम अखाड़ा से आईपी कॉलेज रेड लाइट तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इन इलाकों से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की गई है।
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि हालात सामान्य होने तक डायवर्जन लागू रहेगा और सड़क पर तैनात कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। साथ ही, नदी का जलस्तर और बढ़ने की स्थिति में कुछ और मार्गों को भी बंद करना पड़ सकता है।