इंग्लैंड के क्रिकेटर ने दिया ऐसा सुझाव,टेस्ट क्रिकेट में आएगी बड़ा बदलाव

0
Australia v England - Fourth Test: Day 3

MELBOURNE, AUSTRALIA - DECEMBER 28: Alastair Cook of England celebrates making 200 runs during day three of the Fourth Test Match in the 2017/18 Ashes series between Australia and England at Melbourne Cricket Ground on December 28, 2017 in Melbourne, Australia. (Photo by Quinn Rooney - CA/Cricket Australia via Getty Images/Getty Images)

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और शानदार खिलाड़ी एलिस्टेयर कुक ने टेस्ट क्रिकेट में अनोखा बदलाव करने का सुझाव दिया है। क्रिकेटर का मानना है कि अगर इस सुझाव को अपनाया जाए तो शायद टेस्ट क्रिकेट खेलने में और भी रोचक मुकाबला हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 160 ओवर के भीतर किसी भी समय नई गेंद लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। मौजूदा नियम के अनुसार, 80 ओवर के बाद नई गेंद लेनी होती है।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से 2018 में उन्होने सन्यास लिया था। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में समय समय पर बदलाव होते रहना चाहिए। कुक ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में एक नया नियम जोड़ना चाहिए। आप 160 ओवरों में जब चाहे नई गेंद ले सकते हैं। 160 ओवरों में दो नई गेंद लेने का अधिकार दिया गया है।
आपको उन 160 ओवरों के लिए दो नई गेंदें मिली हैं और आप जब चाहें दूसरी गेंद ले सकते हैं। आप चाहें तो 30 ओवर के बाद भी नई गेंद ले सकते हैं। इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान माइकन वान ने कहा कि क्रिकेट में भी अन्य खेलों की तरह खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसकी जगह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी उतारने का प्रावधान होना चाहिए। उन्होंने ऋषभ पंता का उदारहरण देते हुए कहा कि ऋषभ पंत का पैर फैक्चर होने के बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी की थी। वान ने आगे कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार, कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो तबतक दूसरे खिलाड़ी को नहीं उतारा जा सकता है तबतक उसके सिर में चोट या बेहोशी की स्थिति न बन जाए। हमारे पास नया प्रावधान होना चाहिए जिसमें खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद नया खिलाड़ी उतारा जाए ताकि उस मुकाबले को स्वस्थ्य खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने को मिले। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि क्रिकेट जगत में कई अहम बदलाव करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *