मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सुप्रसिद्ध लेखक डॉ. धर्मवीर भारती को श्रद्धांजलि अर्पित की

भोपाल { गहरी खोज }: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हिंदी साहित्य को समृद्ध करने वाले महान लेखक एवं चिंतक डॉ. धर्मवीर भारती की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि डॉ. भारती ने अपनी प्रखर लेखनी से देश और समाज को नई दृष्टि प्रदान की है। उनकी अमूल्य कृतियां मानवीय मूल्यों, प्रेम, करुणा और सत्य के पथ पर चलने की अथाह प्रेरणा देती हैं।