मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दादाभाई नौरोजी का किया पुण्य स्मरण

भोपाल{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रखर राष्ट्रभक्त एवं शिक्षाविद श्रद्धेय दादाभाई नौरोजी की जयंती पर उनका पुण्य स्मरण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रद्धेय नौरोजी, भारतीय राजनीति के पितामह थे, जिन्हें ‘द ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है। उन्होंने न केवल राष्ट्रीय चेतना के बीज बोए, बल्कि उद्योग जगत में भारत को विश्व पटल पर नई पहचान भी दिलाई। श्रद्धेय नौरोजी के अमिट योगदान देशवासियों के लिए सदैव अनुकरणीय रहेंगे।