5 बांधों के गेट खुले, जिलों में अलर्ट

0
flood1

भोपाल{ गहरी खोज }: मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मप्र में बुधवार को भी अति भारी या भारी बारिश का दौर जारी है। भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर करीब दो बजे मौसम ने करवट ली और तेज बारिश हुई। जबलपुर में दोपहर करीब 12 बजे बरगी बांध के 9 गेट खोले गए। डैम में कुल 21 गेट हैं। इनमें से 9 खोले गए हैं, शेष 12 से भी पानी लीक हो रहा है। उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के तीन गेट, शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के दो, ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 जबकि तवा डैम के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। हरदा में बारिश के चलते अजनाल, मटकुल, देदली, माचक और गंजाल नदियां उफान पर हैं। कई गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, मप्र में अब तक 38.2 इंच बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 104 प्रतिशत है जबकि अब तक 31.5 इंच बारिश होनी थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश से दो ट्रफ गुजर रही हैं। इनमें से एक मानसून ट्रफ है। बालाघाट जिले में रुक-रुककर बारिश हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव जैसे हालत हैं। लालबर्रा तहसील बांदरी में तालाब की मेढ़ फूटने से जलभराव की स्थिति बन गई है। पंचायत भवन, माध्यमिक शाला भवन, निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य भवन सहित कई इमारतों में 1.5 फीट पानी भर गया है।
रायसेन में बुधवार सुबह से बारिश जारी है। निचले इलाकों में पानी भर गया है। पुल-पुलियाओं के डूबने से कई रास्ते बंद हो गए हैं। गांवों को मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। श्योपुर में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। निचले इलाकों में जलजमाव हो गया। चूड़ी मार्केट में दुकानों में इतना पानी भर गया कि बाइक तक डूब गई।
संजय गांधी डैम के तीन गेट खुले
उमरिया में लगातार हो रही बारिश से संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम में पानी की आवक बढ़ गई है। इसके मद्देनजर बांध के तीन गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। जबलपुर का बरगी बांध सौ फीसदी भर गया है। पानी की आवक को देखते हुए बुधवार दोपहर 12 बजे डैम के 9 गेट खोल दिए गए। तटीय क्षेत्रों में रहने वालों से नर्मदा नदी से दूरी बनाकर रखने की अपील की गई है। बुधवार सुबह 8 बजे बांध का जलस्तर 422.85 मीटर दर्ज किया गया, जो इसकी कुल क्षमता का 100.80त्न है। बांध में फिलहाल 1001 क्यूमेक पानी की आवक हो रही है। बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध के 9 गेट 0.78 मीटर की औसत ऊंचाई तक खोले गए हैं। इनसे 1097 क्यूमेक जल निकासी होगी। इससे पहले बरगी बांध के 9 गेट 25 अगस्त को खोले गए थे और 28 अगस्त को बंद किए गए थे।
शिवपुरी में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब एक बजे अटल सागर बांध मडीखेड़ा के 6 गेट खोल दिए गए। इनसे 1194 क्यूमेक पानी छोड़ा गया। बुधवार सुबह 8 बजे 4 गेट बंद कर दिए गए। फिलहाल, दो गेटों से पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने सिंध नदी के पास बसे गांवों के लोगों को नदी के पास न जाने का अलर्ट जारी किया है।
नर्मदापुरम में मंगलवार रात से बारिश जारी है। 24 घंटे में नर्मदापुरम तहसील में ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। तवा डैम के 5 गेट खोल दिए गए हैं। पिपरिया में भी बारिश हो रही है। ग्वालियर में बुधवार सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। मंगलवार रात से तिघरा डैम के 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। डैम के गेट 13वीं बार खोले गए हैं। तिघरा से छोड़े जा रहे पानी से कैथा, तालपुरा, महिदपुर, पृथ्वीपुर, कुलैथ, अगरा भटपुरा,दुगनावली और तिलघना गांव में अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *