सीपीएल 2025: सेंट लूसिया किंग्स ने त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से रौंदा, प्लेऑफ में बनाई जगह

0
20250904122031_22

नई दिल्ली { गहरी खोज }: त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में बुधवार रात (भारतीय समयानुसार गुरुवार) सेंट लूसिया किंग्स ने हाई-फ्लाइंग त्रिनबागो नाइट राइडर्स को 53 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ किंग्स नाइट राइडर्स के बाद सीपीएल 2025 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई। किंग्स की जीत में उनके स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। तबरेज़ शम्सी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, वहीं खारी पियरे और रोस्टन चेज़ ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी।
मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। कोलिन मुनरो दूसरे ही गेंद पर पियरे का शिकार बने। डैरेन ब्रावो ने कुछ बड़े शॉट्स लगाए लेकिन जल्द ही आउट हो गए। निकोलस पूरन ने भाग्य का सहारा लेते हुए शुरुआत में बचाव पाया और उसके बाद लगातार दो छक्के जड़े, मगर टीकेआर का पतन जारी रहा। एलेक्स हेल्स पावरप्ले की अंतिम गेंद पर आउट हुए और 6 ओवर की समाप्ति पर टीम 3 विकेट खो चुकी थी।
इसके बाद शम्सी ने आते ही अकील होसैन को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेजा। पूरन भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और चेज़ की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। आंद्रे रसेल को शम्सी ने बोल्ड कर नाइट राइडर्स की उम्मीदों को करारा झटका दिया। पोलार्ड भी शम्सी के शिकार बने। अंत में टेरेंस हाइंड्स और नाथन एडवर्ड्स ने टीम को 100 के पार पहुंचाया लेकिन पोटगीटर और अल्जारी जोसेफ ने आखिरी झटके दिए और पूरी टीम 109 पर ढेर हो गई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टिम सीफर्ट ने धमाकेदार शुरुआत की। उन्होंने पहले ही ओवर में 14 रन ठोक डाले और तेजी से रन बटोरे। जॉनसन चार्ल्स जल्दी आउट हो गए, लेकिन सीफर्ट और अकीम ऑगस्टे ने मिलकर 40 रन की साझेदारी की। ऑगस्टे ने रसेल की गेंदों पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए 20 रन लूटे। सीफर्ट 36 रन बनाकर आउट हुए जबकि ऑगस्टे ने भी 28 रन की तेज पारी खेली। अंत में रोस्टन चेज़ और डेविड वीज़ ने टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:

त्रिनबागो नाइट राइडर्स – 109/10 (18.1 ओवर)

(निकोलस पूरन 30, नाथन एडवर्ड्स 17; तबरेज़ शम्सी 3/12, रोस्टन चेज़ 2/19)

सेंट लूसिया किंग्स – 112/3 (11.1 ओवर)

(टिम सीफर्ट 36, अकीम ऑगस्टे 28; सुनील नारायण 2/28, उस्मान तारिक 1/26)

परिणाम: सेंट लूसिया किंग्स 7 विकेट से विजयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *