चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत, CM यादव ने दिए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश

इंदौर { गहरी खोज }: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल, इंदौर के महाराजा यशवंतराव (एमवाय) में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां चूहों के कुतरने से दो नवजातों की मौत हो गई। घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्वास्थ्य मंत्री समेत सभी संबंधितों को निर्देश देते हुए उच्च स्तरीय जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। डॉ यादव ने कल देर रात इंदौर प्रवास के दौरान संवाददाताओं से कहा कि सरकार द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की घटनाएं न हो, इसके लिए समस्या का स्थाई समाधान किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस गंभीर घटना एवं लापरवाही के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, कलेक्टर को निर्देश दिए है कि इस प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके पहले इस संबंध में घटना वाली रात एनआईसीयू में उपस्थित दो नर्स निलंबित की जा चुकी हैं। आईसीयू की प्रभारी नर्सिंग अधिकारी में से दो को और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने एमवाय अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक को हटाया है और पेस्ट कंट्रोल का काम करने वाली कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
ये पूरा मामला कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है, जो तीन दिन पहले सामने आया। एनआईसीयू में भर्ती दो नवजातों को चूहों द्वारा कुतरने की खबर सामने आई थी, जिसके बाद दोनों की मौत हो गई। इससे जुड़े कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एनआईसीयू में मशीनों के बीच चूहे घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो वहां भर्ती बच्चों के परिजन ने बना कर वायरल किए हैं।