पलामू में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल

रांची { गहरी खोज }: झारखंड के पलामू जिले के मनातू-केदल जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए विशेष ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में कल देर रात दो पुलिस जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, टीएसपी का 10 लाख रुपये का ईनामी नक्सली शशिकांत गंझू अपने साथियों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस जब उनके केदल गांव पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में दो पुलिस जवान सुनील राम और संतन मेहता (पिंटू) शहीद हुए, जबकि जवान रोहित कुमार घायल हो गया।
मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल और मारे जाने की भी खबर है, लेकिन अभी उनके शव नहीं मिले हैं। पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। घायल जवान का इलाज जारी है। पलामू की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन अस्पताल पहुंचकर घायल जवान से मिली।