गणेश विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत

जशपुर /रायपुर{ गहरी खोज } : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार की देर रात गणेश विसर्जन करने जा रहे ग्रामीणों को बोलेरो वाहन ने रौंद दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बगीचा अस्पताल ले जाया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल लाेगाें को अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है। ग्रामीण बगीचा थाने के जुरूडांड़ गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे।
गणेश विसर्जन में शामिल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो वाहन रायकेरा की ओर से आ रही थी और तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सीधे भीड़ में जा घुसी। हादसे के समय 100 से अधिक लोग विसर्जन जुलूस में शामिल थे, जो गणपति प्रतिमा के साथ तालाब की ओर जा रहे थे। तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से लोग गिर पड़े और कई लोग वाहन के नीचे दब गए। इससे वहां अफरातफरी मच गई। हादसे में अरविंद (19 वर्ष), विपिन कुमार प्रजापति (17 वर्ष), खिरोवती यादव (32 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लाेग घायल हुए हैं।
इसके बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू अभियान शुरू कर घायलों को बगीचा अस्पताल लाया गया। जहां मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल अंबिकापुर रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह देर रात अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया।