एसटीएफ ने पकड़ा अंतरराज्यीय मोबाइल तस्करी सिंडिकेट, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दक्षिण-पूर्व जिले की एसटीएफ टीम ने एक संगठित अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें में गिरोह का सरगना मोहतार शेख भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 228 महंगे मोबाइल फोन और .315 बोर की तीन देशी कट्टे व 6 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि दो सितंबर की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरी/झपटमारी के मोबाइल फोन का मुख्य रिसीवर मोहतार शेख अपने साथियों के साथ दक्षिण-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने जाल बिछाकर वेस्ट टू वंडर पार्क, सराय काले खां के पास कार्रवाई की। शाम करीब 7:15 बजे पुलिस टीम ने संदिग्ध तीन व्यक्तियों को घेरकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन और हथियार बरामद हुए। डीसीपी के अनुसार, पकड़े गए आरोपितों की पहचान मोहतार शेख, मोहम्मद गुलु शेख और अब्दुल शमीम के रूप में हुई है। तीनाें पश्चिम बंगाल के रहने वाले है।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मोहतार शेख इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। यह गिरोह स्थानीय झपटमारों और चोरों से मोबाइल फोन औने-पौने दाम पर खरीदता था। इसके बाद एक नेटवर्क के जरिए इन मोबाइलों को नेपाल और बांग्लादेश भेज दिया जाता था। जहां इन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जाता था। डीसीपी के अनुसार आराेपिताें के खिलाफ सनलाइट कॉलोनी में मामला दर्ज कर किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।