प्रदेश की 12 मण्डी समितियों में 43 करोड़ 87 लाख रुपये से अधिक के होंगे विकास कार्य

0
2269a4d498b40d2eab8a41586476cff9

जयपुर{ गहरी खोज }: किसानों के सशक्तीकरण के लिए राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में सुविधाओं एवं सेवाओं का निरंतर रूप से विस्तार कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की 12 कृषि उपज मण्डी समितियों में विकास कार्य के लिए लगभग 43 करोड़ 87 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा के इस निर्णय से सोजत सिटी, चौहटन, डीडवाना, जैतारण, बड़ी सादड़ी, डग, अजमेर (फल-सब्जी), बालोतरा, केशोरायपाटन, हिण्डौन सिटी, भगत की कोठी और अजमेर (अनाज) कृषि उपज मण्डी समितियों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 43 करोड़ 87 लाख 13 हजार रुपये व्यय किए जाएंगे। यह राशि मण्डी विकास निधि के माध्यम से आगामी तीन वर्षों में व्यय की जाएगी।
शर्मा ने झालरापाटन, जालोर, सीकर, बीकानेर (अनाज), जयपुर (अनाज), मुहाना, जयपुर (फल एवं सब्जी), पूगल रोड (अनाज), बीकानेर एवं मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर) कृषि उपज मण्डी समितियों आदि के लिए भी लगभग 25 करोड़ 95 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। इस राशि से मण्डी समितियों में विद्युत संबंधी कार्य, यार्ड एवं सम्पर्क सड़कों का निर्माण किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *