सड़क पर गड्ढों के कारण बाधित यातायात होने पर ठेकेदार अब होंगे गिरफ्तार

0
315b3db9b63f9040523daa9f22c3c2ba
  • पुलिस कमिश्नर ने अवैध पार्किंग पर की सख्ती,निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़ा करने की हिदायत

वाराणसी{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सुगम यातायात व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एक्शन में है। उन्होंने मंगलवार देर शाम पैदल गश्त करते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों में यातायात व्यवस्था की हकीकत जानी और मौके पर ही जिम्मेदार अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान सड़कों पर अतिक्रमण और निर्माण कार्य के नाम पर अधूरे छोड़ दिए गए गड्ढों के कारण बाधित यातायात पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने 15–30 दिनों से सड़क मरम्मत में लापरवाही बरतने और गड्ढे छोड़ देने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
रथयात्रा से गुरुबाग मार्ग: बीच सड़क पर गड्ढा छोड़ने वाले ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तारी के आदेश,अरिहंत कॉम्पलेक्स के समीप निर्माण के नाम पर यातायात बाधित करने पर ठेकेदार पर कार्रवाई,ब्रॉडवे होटल, भेलूपुर के समीप जर्जर सड़क की मरम्मत न करने पर ठेकेदार पर कार्रवाई का निर्देश। रविंद्रपुरी, सुंदरपुर, पॉपुलर हॉस्पिटल के सामने गड्ढों को बिना भरे छोड़ देने पर संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। तेलियाबाग से मरीमाई तिराहा पर सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने और दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश।
पुलिस कमिश्नर ने अरिहंत कॉम्पलेक्स, पॉपुलर हॉस्पिटल और आई.पी. मॉल, सिगरा को नोटिस जारी करते हुए निर्देशित किया कि वे अपनी-अपनी परिसरों के सामने पार्किंग की समुचित व्यवस्था करें। संस्थानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपने कर्मियों को तैनात कर सड़क पर वाहन खड़ा करने से रोकें और ग्राहकों को निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़ा करने को कहें। कमिश्नर ने चेतावनी दी कि यदि परिसर के बाहर अवैध पार्किंग पाई गई, तो संबंधित संस्था को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
कमच्छा तिराहा पर यातायात जाम की समस्या के समाधान के लिए निर्देश, कैंसर हॉस्पिटल, सुंदरपुर के सामने अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई के निर्देश, मंडुवाडीह चौराहा से लहरतारा मार्ग पर ठेले, खोमचे व अवैध पार्किंग हटाने के लिए सख्त निर्देश पुलिस कमिश्नर ने दिया। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्र, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह, संबंधित एसीपी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *