भाजपा के दाे वरिष्ठ नेताओं ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद

0
fe4e816561cc16759af12d3bdb2f625f

उज्जैन{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दाे वरिष्ठ नेता बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। बैतूल के विधायक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने अपने जन्मदिन पर बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया जबकि राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भस्म आरती में शामिल हुए। दाेनाें नेताओं ने भगवान का पूजन अर्चन कर नंदी हॉल से बाबा महाकाल के दर्शन किए। मंदिर समिति की ओर से प्रभारी मंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को भगवान महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भेंट किया।
खण्डेलवाल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर सपरिवार भगवान के दर्शन किये और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपमंडल दंडाधिधारी एल एन गर्ग ने श्री खण्डेलवाल का स्वागत एवं सम्मान कियाा। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) कौशल विकास, रोजगार विभाग एवं प्रभारी मंत्री टेटवाल भी आज अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर आये और भगवान की भस्मारती में सम्मिलित हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फ़लवाड़िया ने उनका स्वागत किया। टेटवाल उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *