मंदसौर में जिला आबकारी अधिकारी के घर ईडी का छापा, 8 दिन पहले ही हुआ था ट्रांसफर

0
857b75fa66a1ebee86929a238310a8ec

मंदसौर{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में जिला आबकारी अधिकारी के घर बुधवार अलसुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने सुबह 4 बजे जिले के यश नगर स्थित मकान पर दबिश दी। आर्थिक अनियमितताओं की शिकायत के बाद की जा रही इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी का आठ दिन पहले ही मंदसौर से दतिया तबादला हुआ है, हालांकि वे अभी रिलीव नहीं हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय की टीम सुबह मंदसौर स्थित आबकारी अधिकारी बीएल डांगी के घर पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंची और सुबह से ही अधिकारी के घर में छापेमारी को अंजाम दे रही है। जानकारी के मुताबिक, ईडी के छापे के समय पूर्व जिला आबकारी अधिकारी के घर में कोई मौजूद नहीं था। इंदौर और भोपाल की 2 टीमों ने यहां दबिश दी। घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं।
दरअसल, बीएल डांगी मंदसौर में नौकरी के दौरान काफी विवादों में रहे, उनके ऊपर पिपलिया मंडी शराब दुकान से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था, जिसका वीडियो भी सामने आया था। इसके साथ ही मंदसौर शहर प्रतिबंध के बावजूद शहर से लगातार शराब बिक्री की खबरें भी सामने आती रही ऐसे में उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठे। 22 अगस्त को उनका ट्रांसफर दतिया हाे गया था। आबकारी अधिकारी के घर छापेमारी से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
बीएल दांगी का हाल ही में मंदसौर जिला आबकारी पद से दतिया तबादला किया गया है, हालांकि, वह अब तक रिलीव नहीं हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ जांच टीम के सूत्रों का मानना है कि, इस छापामार कार्रवाई में बड़े खुलासे हो सकते हैं। ऐसे में बीएल दांगी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *