चीन के विक्ट्री डे परेड में अबतक का सबसे बड़ा सैन्य प्रदर्शन, पुतिन-किम जोंग सहित 26 देशों के शीर्ष नेता मौजूद

0
putin-kim-jong-un-to-attend-chinas-military-parade-in-v0-R9w-PsayOXtx5AiyAwFyYr-8OP1aNm6_A4ADMGvrcJE

बीजिंग{ गहरी खोज }: दूसरे विश्वयुद्ध में जापानी आक्रमण के खिलाफ मिली जीत की 80वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में चीन का विक्ट्री डे परेड बुधवार को थियानमेन चौक पर शुरू हो गया। इस बहाने चीन ने अबतक का सबसे बड़ा सैन्य परेड का प्रदर्शन करते हुए दुनिया को लड़ाकू विमानों, मिसाइलों और न्यू इलेक्ट्रानिक वारफेयर सहित आधुनिक हथियार दिखाए। इस मौके पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन, बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको सहित मलेशिया, म्यांमार, मंगोलिया, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, नेपाल, मालदीव सहित 26 देशों के शीर्ष नेता मौजूद हैं।
ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक चीन ने अबतक का सबसे बड़ा सैन्य परेड करते हुए आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया। जिसमें जे 20 और जे 35 जैसे लड़ाकू विमान, डीएफ 31 एजी और डीएफ 41 बैलिस्टिक मिसाइलें, डीएफ-जेडएफ हाइपरसोनिक मिसाइल, एयर डिफेंस सिस्टम, टैंक और बख्तरबंद वाहन शामिल हैं। परेड में 10 हजार से ज्यादा सैनिक शामिल हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन को आगे बढ़ने से कोई ताकत नहीं रोक सकती।
उल्लेखनीय है कि जापान ने अमेरिका के परमाणु हमले के बाद 15 अगस्त 1945 को समर्पण किया था जिसके बाद 2 सितंबर 1945 को चीन के खिलाफ भी हार स्वीकार कर ली। इसी उपलक्ष्य में चीन विक्ट्री डे परेड मनाता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *