मीडिया के सामने अनुपमा की इज्जत उतारेगी राही

मुम्बई{ गहरी खोज }: ‘अनुपमा’ की कहानी में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शादी का ट्रैक काफी समय से दिखाया जा रहा था, जो अब खत्म हो गया है। वहीं, शो के मेकर्स डांस फिनाले ट्रैक को भी काफी लंबा खींच रहे हैं। शो में अब तक देखा गया है कि अनुपमा देविका की वापसी से काफी खुश हैं। साथ ही, अनुपमा घोषणा करती हैं कि फिनाले में देविका उनकी टीम में परफॉर्म करेंगी। लेकिन, अनुपमा को इस बीच यह भी पता चलता है कि देविका बीमार हैं और जल्द ही उनकी मौत हो सकती है। शो की कहानी में एक और तूफान आने वाला है, जिसके बाद अनुपमा की मुश्किलें और भी बढ़ जाएंगी।देविका की बीमारी के बारे में जानकर अनुपमा परेशान हो जाएगी, वह अपनी दोस्त की मदद करने का फैसला करेगी। वहीं दूसरी ओर, पराग की बातों से वसुंधरा काफी आहत होती है, उसे एहसास होगा कि अब वह परिवार से बहुत दूर है। वहीं, फिनाले का वह दिन भी आएगा जहां अनुपमा और राही एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। राही मीडिया के सामने अनुपमा को बेइज्जत करेगी। वो ये भी कहेगी कि अनुपमा फिनाले में रहने लायक नहीं है। क्योंकि वो फिनाले से ठीक पहले अपनी टीम की साथी नहीं बदल सकती, ऐसे में देविका उसकी बातें सुनकर चौंक जाएगी। इन सबके बावजूद अनुपमा फिनाले में शानदार डांस करने वाली है। इसी बीच प्रेम ऐलान करने वाला है कि वो एक नया बिजनेस शुरू करेगा। प्रेम अब शेफ बनने का अपना सपना पूरा करेगा। वहीं राही अब मां बनने का फैसला लेगी। उसे जल्द ही पता चल जाएगा कि वो प्रेग्नेंट है।