ड्रग्स समेत एक गिरफ्तार

0
f2311d648a82f5adbb2ce311e4dcf54d

नगांव{ गहरी खोज }: नगांव जिले के कसूवा इलाके से पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में शामिल एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कसूवा पुलिस की एक टीम द्वारा चलाया गया। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र इलाके से ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान अब्दुल खालेक के रूप में की गई है। गिरफ्तार आरोपित के पास से प्लास्टिक के छोटे-छोटे 12 कंटेनरों में भरी गयी हेरोइन जब्त किया गया है । पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *