सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

बरेली: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के थाना सिरौली पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर पोस्ट डालकर ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया था। थाना प्रभारी जगत सिंह ने बताया कि एक सितंबर को उपनिरीक्षक रामकुमार लहरी की ओर से दी गई तहरीर पर कार्रवाई करते हुए थाना सिरौली पुलिस ने ग्राम केसपुर निवासी पुरुषोत्तम मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर समाज में तनाव फैलाने वाली टिप्पणी की थी। पुलिस ने मंगलवार काे मामले में कार्यवाही करते हुए आराेपित काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आराेपित काे न्यायालय में पेश किया है। आरोपी ने अदालत में अपनी गलती स्वीकार कर भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न करने का वादा किया है।