आईपीओ में निवेश के नाम पर 33 लाख की ठगी, खाताधारक गिरफ्तार

0
ac9c8b809870205241dcf0fba522f301

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: आईपीओ में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मामले में साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि एन.आई.टी.-5, फरीदाबाद निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया, जिसको ज्वाइन करने के बाद उसे आई.पी.ओ. में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। लालच में आकर शिकायतकर्ता ने 33 लाख 80 हजार रुपए ठगों के कहे अनुसार निवेश किया। निवेश के बाद जब उसने पैसे वापिस देने को कहा तो उसे कोई पैसा वापिस नहीं दिया गया, जिस पर उसे अपनी साथ हुई ठगी का पता चला। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिंकु (33) निवासी गांव बरास जिला करनाल को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि रिंकु खाताधारक है, जिसके खाता में ठगी के एक लाख 70 हजार रुपए आये थे और इसने अपना खाता आगे ठगों को दे रखा था। आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *