उमरिया में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

0
fd2158526816cd508ff6d49f6c07f0db

उमरिया{ गहरी खोज }: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत हालत में प्रेमी जाेड़े का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दोनों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस ने दोनों के शव को पाेस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जाता है कि बीते 2 दिनों से दोनों रेलवे स्टेशन महरोई के आस पास दिख रहे थे।
दरअसल घटना इंदवार थानान्तर्गत अमरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम महरोई के पास की है। सुबह करीब 4 बजे रेलवे कर्मचारियों ने अप ट्रैक पर दोनों के शव देखे। उन्होंने तुरंत अमरपुर पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक युवक की पहचान भरत कोल पुत्र अशोक उम्र 21 वर्ष और युवती करिश्मा कोल पुत्री हल्के उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी ग्राम खेरवा ग्राम पंचायत टिकुरी जनपद पंचायत मानपुर के रूप में हुई है। युवती का सिर और धड़ अलग हो गए। चौकी प्रभारी शिवनाथ प्रजापति ने बताया कि दोनों लोग दो दिन से स्टेशन के पास घूम रहे थे। शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। दोनों एक ही गांव और एक ही समाज के थे। युवक और युवती के परिवार किसान है। खेती के साथ मजदूरी करते हैं। युवक-युवती दोनों के शवों को परिजनों की मौजूदगी में रेलवे ट्रैक से शव को उठाकर अमरपुर अस्पताल ले जाया गया है। जहां पर दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *