उप्र के अलीगढ़ में अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

0
42fe84cf63219c2d20fdbf89b21c77c8

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के जट्टारी पिशावा इलाके में खेतों में बनी अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर मौके से भारी मात्रा में हथियार एवं कच्चा माल बरामद किया है।
दिल्ली के उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया के अनुसार, बरामदगी में 6 देशी कट्टे, 12 अधबने पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस, 13 बैरल, 44 छोटे बैरल, 12 पाइप, 3 बड़े बैरल पाइप और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीनें शामिल हैं। इसके अलावा 250 से अधिक पिस्टल बनाने लायक कच्चा माल भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की शुरुआत 11/12 अगस्त की रात हुई जब सराय रोहिल्ला इलाके में एक युवक पर फायरिंग की घटना हुई। इस मामले में शामिल नाबालिग आरोपित से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने हथियार अलीगढ़ निवासी विजय उर्फ बंटी से खरीदा था। इसके बाद पुलिस की जांच का दायरा उत्तर प्रदेश तक बढ़ाया गया।
पुलिस उपायुक्त बांठिया ने बताया कि पुलिस टीम ने पहले अलीगढ़ से विजय उर्फ बंटी (24) को दबाेचा। उसकी निशानदेही पर मथुरा से बिजेंद्र सिंह उर्फ मधुरा (61) को गिरफ्तार किया गया। बिजेंद्र के मोबाइल से 70 से ज्यादा अवैध हथियार बनाने का वीडियो मिला। आगे की जांच में अलीगढ़ के जट्टारी पिशावा रोड पर खेतों में बनी दो कमरों की फैक्टरी का पता चला। जहां से हनवीर उर्फ हन्नू (60) को गिरफ्तार किया गया। आरोपित हनवीर ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह पिछले 15–20 वर्षों से अवैध हथियार बनाने का धंधा कर रहा है और अब तक 1200 से अधिक हथियार बेच चुका है। पुलिस का कहना है कि आरोपिताें के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार किन-किन अपराधियों तक पहुंचाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *