रानीनगर में सोने की तस्करी नाकाम, एक किलो से अधिक सोना बरामद

0
d1f26f88137c56c0b76f3531cf149991

कोलकाता{ गहरी खोज }: सीमा पार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रानीनगर पुलिस ने सोमवार देर रात राजानगर काली मंदिर के पास छापेमारी कर दस सोने के बिस्कुट बरामद किए है। बरामद सोने का कुल वजन एक हजार 166.7 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपितों शिवनाथ मंडल और ललन मंडल को गिरफ्तार किया और साथ ही उनकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह सोना बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से लाया गया था और इसे एक संगठित नेटवर्क के जरिए देशभर में खपाने की योजना थी। गिरफ्तार आरोपितों को मंगलवार को लालबाग एसीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस उनकी दस दिन की हिरासत की मांग करेगी। अधिकारियों का मानना है कि यह गिरोह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा है। जांच दल इस बात की पड़ताल कर रहा है कि यह नेटवर्क कब से सक्रिय है, सोना किस मार्ग से भारत में लाया जा रहा था और इसमें किन-किन लोगों की भागीदारी है। आरोपितों के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, हाल के दिनों में भारत–बांग्लादेश सीमा पर सोने की तस्करी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। गौरतलब है कि महज 24 घंटे पहले ही बीएसएफ ने सीमा क्षेत्र से सोने की एक और बड़ी खेप जब्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *