बीटीएस तस्वीरों के साथ मृणाल ठाकुर का इमोशनल पोस्ट, ‘सीता रामम’ की यादें ताज़ा

0
desktop-wallpaper-mrunal-thakur-bollywood-actress-mrunal

मुंबई{ गहरी खोज }: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने आज 2022 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘सीता रामम’ की कुछ बेहद ही खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया है। इन शानदार तस्वीरों पर फैंस ने भी जमकर प्यार बरसाया है।
मृणाल ने आज इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी फिल्म ‘सीता रामम’ की कुछ बीटीएस तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन शानदार तस्वीरों में मृणाल सीता महालक्ष्मी के किरदार में नजर आ रही हैं। वह लाल साड़ी और पारंपरिक आभूषणों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका यह सिंपल और क्लासिक लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। एक तस्वीर में वह आंगन में शांति से बैठकर दूर देखती नजर रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में मृणाल निर्देशक हनु राघवपुडी के साथ हल्की मुस्कान बिखेरती दिखाई दे रही हैं। मृणाल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ यादें हमेशा के लिए खास होती हैं।’
मृणाल की इन प्यारी तस्वीरों पर प्रशंसकों ने जमकर प्यार बरसाया और 2022 की इस रोमांटिक फिल्म को याद किया। एक फैन ने लिखा, ‘हे सीता’, एक फैन ने लिखा, ‘सीता महालक्ष्मी’, एक फैन ने लिखा, ‘ऐसी खूबसूरती जो समय के साथ फीकी नहीं पड़ती, क्योंकि वो अंदर से खिलती है’, एक फैन ने लिखा, ‘वह जो भी किरदार निभाती हैं, वह उनका एक हिस्सा बन जाता है।’
‘सीता रामम’ में दुलकर सलमान, मृणाल ठाकुर और रश्मिका मंदाना ने अहम भूमिका निभाई है। ‘सीता रामम’ आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। 1964 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी यह प्रेम कहानी एक सैनिक और एक रहस्यमयी महिला के प्रेम कहानी है। यह एक तेलुगु भाषा की पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी ने किया है।
हाल ही में मृणाल ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन के साथ नजर आईं। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया। फिल्म को अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन आर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने प्रोड्यूस किया है। यह 2012 की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *