गजानन के आकर्षण से मंत्रमुग्ध हो रहे नगरवासी

बलरामपुर{ गहरी खोज }: जिले के रामानुजगंज में गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेश पूजन धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर में एक से बढ़कर एक गणेश पंडाल श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। सबसे आकर्षक पंडाल भारत माता चौक के समीप नैतिक विकास संघ द्वारा केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर बनवाया गया है। श्री विनायक गणेश उत्सव समिति वार्ड क्रमांक 8 द्वारा बनाया गया बोहला का महाराज पंडाल पूरे नगरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। इसके अलावा भी यहां के सभी वार्डों में गणेश पंडाल की भव्यता देखते बन रही है। शहर में छोटे बड़े कई पंडाल के साथ साथ लोगों के द्वारा अपने अपने घरों में भी गणेश भगवान को स्थापित किये है।
उल्लेखनीय है कि, शहर में कुछ वर्षों से लगातार गणेश पूजा की भव्यता बढ़ते जा रही है। यहां पर भक्तों के द्वारा गणेश उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाने लगा है। मध्य बाजार से लेकर किनारे के पार्टी में भी गणेश भगवान की मूर्ति विराजमान है। नगर के लगभग सभी गणेश पंडालों में प्रतिदिन भंडारे का विशाल आयोजन हो रहा है साथ ही प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं। अब कुछ लोगों के द्वारा गणेश भगवान की मूर्ति के विसर्जन का सिलसिला भी प्रारंभ कर दिया गया है परंतु अधिकतर पंडालों में गणेश भगवान की मूर्ति विराजमान है अनंत चतुर्दशी को विसर्जित किया जाएगा। नैतिक विकास संघ के अभिषेक दुबे एवं राहुलजीत सिंह ने बताया कि, हम सभी सदस्यों की कोशिश रहती है कि शहरवासियों एवं वासियों के लिए हर बार कुछ आकर्षण गणेश भगवान का पंडाल बना हुए लोगों का ध्यान आकर्षित करें एवं गणेश पूजन के प्रति लोगों का अधिक से अधिक जुड़ा हो तथा पूरा शहर भक्तिमय रहे।