AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार, हमले में पुलिसकर्मी घायल

0
Untitled-8-copy-1

पटियाला{ गहरी खोज }: पंजाब में पटियाला की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा मंगलवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। विधायक को आज सुबह यौन उत्पीड़न के कथित आरोपों में हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस पठानमाजरा को गिरफ्तार कर पंजाब लेकर आ रही थी। इस दौरान वह अपने साथियों के सहयोग से पुलिस हिरासत से फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार पठानमाजरा अपने साथियों के साथ एक फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो में भाग गया। उसके समर्थकों के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। एक दिन पहले ही उन्होंने बाढ़ राहत कार्यों के संचालन को लेकर अपनी ही सरकार की आलोचना की थी और “दिल्ली लॉबी” पर पंजाब के मामलों में दखलंदाज़ी का आरोप लगाया था।
सूत्रों के अनुसार पठानमाजरा के खिलाफ सोमवार शाम भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया और उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी। गिरफ्तारी से पहले पठानमाजरा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि पंजाब पुलिस ने मेरी पूर्व पत्नी से जुड़े एक पुराने मामले में आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत केस दर्ज किया है। यह केस जीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर हुआ है, जिसने कहा है कि वह और पठानमाजरा 2013-14 में सोशल मीडिया पर मिले थे और 2021 में उन्होंने शादी कर ली थी। पठानमाजरा को मार्च 2022 में पटियाला के सन्नौर से चुनाव लड़ने का मौका मिला था। इसके बाद, 23 अगस्त 2022 को उस महिला ने पंजाब हाईकोर्ट में अर्जी दी, जिसके बाद कोर्ट ने 2024 में पुलिस को इस मामले की जांच करने को कहा।
पठानमाजरा वीडियो में कह रहे हैं कि “हमने बीते दिन आवाज उठाई थी कि किशन कुमार बुरा अधिकारी है और जो ये बाढ़ की घटनाएं हुई, वे उसकी नालायकी से हुईं। कल उसके बाद मेरी वीडियो लाइव हुई थी कि मेरे गनमैन वापस लिए गए। अब 376 का मेरे पर पर्चा कर दिया है। पंजाब पुलिस मुझे हरियाणा से लेने आई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *