मुख्यमंत्री ने बनबसा में बाढ़ प्रभावितों को दिलाया हरसंभव सहायता का भरोसा

0
1abb84e2fb5439b73bc631448bbd624b

चंपावत{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को बनबसा क्षेत्र के आनंदपुर-चन्दनी एवं देवीपुरा पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ित ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को राहत सामग्री और आवश्यक सुविधाएँ तुरंत उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को सिंचाई विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हुड्डी नदी के चैनलाइजेशन हेतु तत्काल कार्यवाही शुरू करने के दिर्देश दिए।
देवीपुरा क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहना चाहिए। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि ग्राउंड जीरो पर स्थिति पूरी तरह नियंत्रित रखी जाए और प्रत्येक प्रभावित परिवार तक सहायता पहुँचाई जाए।
मुख्यमंत्री ने एनएचएआई को भी निर्देशित किया कि जल निकासी हेतु तुरंत ठोस प्रबंध किए जाएं, ताकि सड़क यातायात प्रभावित न हो। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि आकाश जोशी, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, कर्नल आकाश (26 राजपूत) आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *