सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए फील्ड पर उतरी नगर निगम ग्रेटर की पूरी टीम

0
9abc455b4715c06da4c8698f386bdbf6

जयपुर{ गहरी खोज }: नगर निगम ग्रेटर की टीम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में टॉप 3 में आने के लिए लगातार एक्शन मोड में कार्य कर रही है। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी द्वारा किए जा रहे नवाचार शहर को स्वच्छ, सुंदर करने के साथ-साथ आमजन को भी जागरूक कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए 150 वार्ड ओआईसी बनाए गए हैं जो कि आवंटित वार्ड में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 7ः30 बजे से 9ः00 बजे तक सफाई व्यवस्था का विभिन्न मापदंडों पर निरीक्षण करेंगे।
आयुक्त ने सोमवार को विद्याधर नगर जोन के वार्ड-31, 33, 34, 37 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही मौके पर ही गंदगी फैलाने वाले दोषी व्यक्तियों से भी चालान वसूलने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि शहर को स्वच्छ रखना हमारे लिए प्राथमिक कार्य है। तकनीक का उपयोग, प्रभावी मॉनिटरिंग, आमजन को समझाइश, धरातल पर सफाई, जन भागीदारी और जन जागरूकता से ही शहर स्वच्छ और सुंदर बन सकेगा।
आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को ग्रेटर क्षेत्राधिकार के 150 वार्डों में 150 वार्ड ओआईसी सुबह 7ः30 बजे से 9 बजे तक आवंटित वार्ड की सफाई व्यवस्था को परखने फील्ड पर उतरे। सीएसआई, एसआई, सफाई कर्मचारी, जोन उपायुक्त तो फील्ड में थे ही नवाचार के तहत सोमवार को वित्तीय सलाहकार, उपविधि परामर्शी, उप नगर नियोजक, रजिस्ट्रार, एसीपी, पीआरओ, जेईएन, एईएन, एक्सईएन, राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक सहित 150 अधिकारी-कर्मचारी भी 150 वार्डों की सफाई की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए फील्ड में उतरे। मौके पर जाकर स्वच्छता के विभिन्न मानकों को जाँचा। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का आमजन से फीडबैक लिया। आमजन को गंदगी न फैलाने के लिए समझाइश की तथा मौके पर कैरिंग चार्ज भी वसूल किया।
साँगानेर के वार्ड-99 में गंदगी फैलाने वालों पर 5 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया। महेश नगर के वार्ड-136 में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषी व्यक्तियों पर 1700 रुपये का चालान किया गया। इसके साथ ही रोड पर मलबा-गंदगी डालने वाले दोषी व्यक्ति से 5 हजार रुपये का कैरिंग चार्ज वसूल किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *