उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो पुलिस कर्मचारियों को पुलिस आयुक्त ने किया सम्मानित

0
a464fe9d79346a37fae3613e01a10645

फरीदाबाद{ गहरी खोज }: पुलिस कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी के दौरान सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर उनकी हौसला अफजाई के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा उनको सम्मानित किया जाता रहा है। इसी प्रकार सराहनीय कार्य करने वाले क्राईम ब्रांच सैंट्रल के प्रधान सिपाही संदीप व सिपाही पुनित कुमार को पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने सोमवार प्रशंसा पत्र व सम्मान राशि देकर सम्मानित किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रधान सिपाही संदीप क्राईम ब्रांच सैंट्रल ने धोखाधडी के एक मामले में अदालत से बेल जंपर चल रहे पिता व बेटे को दिल्ली से गिरफ्तार किया है, आरोपी विजय कुमार भाटिया वर्ष 2015 व अमित भाटिया वर्ष 2023 से बेल जंपर चल रहे थे, इसी प्रकार थाना बीपीटीपी क्षेत्र के अंर्तगत पिता की हत्या करने के एक मामले में एक माह से अधिक समय से फरार चल रहे बेटा व पत्नी को गिरफ्तार कराने में सिपाही पुनित कुमार ने अहम भूमिका निभाई है। सिपाही पुनित ने तकनीकी सहायता से आरोपित मॉ व बेटे का सुराग लगाकर अनुसंधान अधिकारी को उनकी जानकारी दी। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ में सक्रियता और सतर्कता दिखाने वाले पुलिसकर्मी फोर्स की रीढ़ होते हैं। उनके कार्य से न केवल अपराध पर अंकुश लगता है बल्कि आमजन में भी पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत होता है। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित कर, उन्हें भविष्य में भी इसी तरह से लगन और निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *