भूपेन्द्र यादव ने की सीओपी30 के अध्यक्ष आंद्रे कोरेया से मुलाकात

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने यहां सोमवार को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के पक्षों का 30वां सम्मेलन (सीओपी30) के मनोनीत अध्यक्ष राजदूत आंद्रे कोरेया डो लागो और उनकी टीम के साथ मुलाकात की।
भूपेन्द्र यादव ने इस मुलाकात की जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने कहा कि हमने सीओपी 30 के महत्वपूर्ण एजेंडे से संबंधित मामलों पर व्यापक चर्चा की, जिसमें अनुकूलन पर वैश्विक लक्ष्य, निर्धारित योगदान (एनडीसी) की स्थिति और इस वर्ष की आयोजनों की अध्यक्षता पर विशेष ध्यान दिया गया।
बातचीत के दौरान उन्होंने सीओपी 30 के प्रतिनिधियों को बताया कि कैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने समग्र सरकारी दृष्टिकोण के माध्यम से अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय जलवायु कार्रवाई कार्यक्रमों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन संकट का मुकाबला कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि 2025 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के पक्षों का सम्मेलन, जिसे आमतौर पर सीओपी 30 के रूप में जाना जाता है, आगामी 30वां संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन है, जो 10 से 21 नवंबर तक ब्राज़ील के बेलेम में आयोजित किया जाएगा।