खुड़खुड़ी जुआ खेलाने की सामाग्री के साथ दाे आराेपित गिरफ्तार

जगदलपुर{ गहरी खोज }: जिले के थाना बस्तर क्षेत्रांर्गत ग्राम झारतरई मुर्गा बाजार में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर खुड़खुड़ी जुआ खेलने की लगातार सूचना मिल रही थी। वरिष्ठ अधिकारियाें के मार्गदर्शन में आज साेमवर काे थाना बस्तर से टीम बनाकर ग्राम झारतरई मुर्गा बाजार रवाना किया गया। माैंक पर पहुंचकर घेराबंदी करने के दाैरान पुलिस पार्टी को देखकर खुड़खुड़ी जुआ खेलने वाले कुछ आराेपित भाग गये, इसमें से दो आराेपित समलू बघेल (उम्र 37 वर्ष) जाति मुरिया निवासी एर्राकोट नयापारा थाना परपा एवं अमित मण्डल (उम्र 21 वर्ष) जाति नमोसुद्रो निवासी पी.व्ही. 123 ग्राम इन्द्रपुरी थाना प्रतापपुर जिला कांकेर के कब्जे से खुड़खुड़ी खेलाने की सामाग्री एवं नगद रकम 3100 रूपये जब्तकर आरोपितों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना बस्तर से निरीक्षक सुरेश कुमार जांगड़े, उप निरीक्षक अरूण कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक 1088 ओंकार नाथ पात्र, आरक्षक 559 सुरेश कुमार बघेल, आरक्षक 354 प्रफुल्ल बघेल, आरक्षक 733 भुवन शार्दूल एवं सैनिक 81 बजनाथ सोरी का योगदान रहा।